[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

आज से चलेगा एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर’ अभियान

- जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चलाया जाएगा अभियान,  पोषण सेवाओं के साथ -साथ परामर्श सेवा भी प्रदान की जाएगी

बुलंदशहर: गर्भवती व धात्री महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण की सही जानकारी देने और आवश्यक पोषक तत्वों का आच्छादन को बढ़ाने के लिए “एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर” का दूसरा चरण सितंबर माह में चलेगा। एक से 30 सितंबर तक जनपद बुलंदशहर समेत पूरे प्रदेश में आयरन, कैल्शियम और फोलिक एसिड का आच्छादन बढ़ाने के साथ ही पेट के कृमि से मुक्ति के लिए एल्बेंडाजोल की गोली दी जाएगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार ने बताया अभियान के तहत ओपीडी, आईपीडी, ग्राम व शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस एवं पीएमएसएमए दिवस पर गर्भवती व धात्री महिलाओं को विशिष्ट सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

डा. सुनील कुमार ने बताया जनपद में एक से 30 सितम्बर तक चलने वाले इस अभियान में गर्भावस्था के प्रथम त्रैमास में फोलिक एसिड, द्वितीय व तृतीय त्रैमास में एल्बेंडाजोल की एक गोली एक बार अवश्य दी जाए। उन्होंने बताया अभियान के तहत एल्बेंडाजोल की गोली पेट के कीड़े निकालने के लिए दी जाती है। गर्भवती के पेट में कीड़े होने की स्थिति में उसके एनीमिक होने की आशंका बढ़ जाती है। इतना ही नहीं उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को पोषण भी नहीं मिल पाता है।

अभियान के बारे में जानकारी घर-घर तक पहुंचाने के लिए आशा, एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया अभियान के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इसको लेकर सीएमओ कार्यालय में सीएमओ की अध्यक्षता में जनपद के सभी ब्लॉक के एमओआईसी व अन्य स्टाफ को प्रशिक्षण दे दिया गया है।

Show More

Related Articles

Close