[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

झोला छाप महिला डाक्टर की तलाश में ए सी एम ओ का छापा

स्वास्थ्य विभाग के जयचंदो ने लीक कर दी थी छापे की सूचना, बंद मिला ताला हो गई थी रफूचक्कर

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी पंजीकरण डॉ सुनील कुमार ने बुधवार को कसबे में एक झोलाछाप डाक्टरनी के क्लीनिक पर छापा मारा। आरोप है कि उक्त महिला चिकित्सक से बिना किसी वैध डिग्री लिए बिना पंजीकरण कराये अपने क्लीनिक पर शना नामक महिला की डिलीवरी कराई थी। डिलीवरी के समय हाई ब्लडप्रेशर के चलते महिला की हालत गंभीर हो गई थी और उसको मेरठ लाइफ लाइन अस्पताल बुलंदशहर में भर्ती कराया गया था।

मामले को लेकर प्रसूता महिला के परिजनों और पडौसियों ने थाने पहुंचकर घटना पर रोष जताया था और थानाध्यक्ष राजपाल तौमर को तहरीर भी दी थी ।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा सुनील कुमार ने बताया कि क्लीनिक पर ताला लगा हुआ मिला। अतः महिला चिकित्सक की जांच पड़ताल नहीं हो सकी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला चिकित्सक को स्वास्थ्य विभाग के ही जयचंदो ने छापे की पूर्व सूचना दे दी थी जिसके बाद महिला चिकित्सक ए सी एम ओ के आने से पहले ही रफूचक्कर हों गई थी।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close