[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए कृत संकल्प है पुलिस

औरंगाबाद( बुलंदशहर) व्यवस्था बनाए रखने में सहयोगी हों व्यापारी सीसीटीवी कैमरे लगवाएं व्यापारी उक्त विचार पुलिस अधीक्षक सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने व्यक्त किए। तिवारी रविवार की देर शाम पवसरा रोड़ स्थित सैनी फार्म हाउस में व्यापारी सुरक्षा फोरम के तत्वावधान में आयोजित पुलिस सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

सम्मान समारोह मेन बाजार स्थित विवेक ज्वैलर्स के यहां हुई भीषण चोरी के सफल अनावरण किये जाने और चोरी गया संपूर्ण माल बरामद किए जाने से अभिभूत हुए पीड़ित सर्राफ के परिजनों द्वारा पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था। एस पी सिटी ने कहा कि पहले पडौसी सजग और सचेत रहते थे लेकिन अब सीसीटीवी कैमरे की सहायता से अपराधों पर अंकुश लगाना संभव हो गया है। तिवारी ने सभी व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आग्रह किया । तिवारी ने सर्राफों से यह भी आग्रह किया कि किसी भी व्यक्ति से माल खरीदने पर सही व्यक्ति की पहचान करने पर ही माल खरीदें और विक्रेता का मोबाइल नंबर अवश्य ही लें तथा मौके पर ही नंबर चैक करें जिससे फर्जी नंबर ना हो ‌।
समारोह की विशिष्ट अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक एवं सीओ सिटी अनुकृति शर्मा ने अपने संबोधन में सम्मान समारोह आयोजित कर पुलिस की हौंसला अफजाई किये जाने पर तमाम व्यापारियों का आभार जताते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे दुकान में अंदर बाहर दोनों जगह लगाये जाने आवश्यक हैं जिससे पुलिस को अपराध नियंत्रण में खासी सफलता हासिल हो सके। शर्मा ने अपने थाना प्रभारी राजपाल तौमर और एस ओ जी की टीमों को सम्मान का वास्तविक हकदार बताते हुए कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत कर इस घटना का कुशलता पूर्वक अनावरण किया और माल बरामद करने में अपेक्षित भूमिका निभाई।


इससे पूर्व एस पी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक सीओ सिटी अनुकृति शर्मा का पीड़ित सर्राफ संजय वर्मा सहित तमाम व्यापारियों ने माल्यार्पण कर भावभीना स्वागत सत्कार किया। शाल उढा कर मंचासीन व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त, जिला महामंत्री अनुज सर्राफ, जिलाध्यक्ष राकेश मित्तल वरिष्ठ पत्रकार डब्बू मित्तल एवं जिला सलाहकार रविन्द्र गोयल मीनू का जोर दार स्वागत किया गया।
थाना प्रभारी राजपाल तौमर,एस ओ जी टीम कस ्बा चौकी इंचार्ज मनेन्द्र सिंह वर्क आउट करने वाले तमाम स्टाफ को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आयोजकों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गणों को शील्ड व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह स्थल पर मौजूद सभी पत्रकार बंधुओ को भी आयोजकों ने शाल भेंट कर सम्मानित किया।
आयोजकों ने सभी आगंतुक अतिथियों एवं व्यापारियों के लिए भोज का भी आयोजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मित्तल ने की तथा संचालन नगर अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने किया। समारोह को प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त, जिला महामंत्री अनुज सर्राफ, नरेश तायल, श्यामलाल लोधी वरिष्ठ पत्रकार डब्बू मित्तल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर स्याना व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल जागेश चौहान, शिकारपुर से नगर अध्यक्ष गौरव मित्तल ,दीपक अग्रवाल दीनू, अंकुर अग्रवाल एडवोकेट, गौरव अग्रवाल एडवोकेट नितिन सिंघल आरिफ़ सैफी सुशील अग्रवाल, मौहम्मद अली, मंगल सेन शर्मा सचिन वर्मा रामू लोधी, ध्रुव कुमार सिंघल, मोहित सिंघल पुनीत सिंघल,आसमौहम्मद, लवली,दीपक गुप्ता जाने आलम नईम मैंबर, सैयद अब्दुल रसीद, प्रवेश लोधी दिनेश कौशिक पवन गर्ग गुलजार अहमद, वैद्य बनवारी लाल शर्मा हेमंत गुप्ता मनोज गुप्ता विष्णु शर्मा यामीन अल्वी वकील अहमद जयप्रकाश गुप्ता प्रमोद शर्मा मुकेश गुप्ता आशु चंद्र प्रकाश, राजीव कुमार गुप्ता जगन सिंह राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता हितेश गौड राजकुमार कटारिया, बब्लू, जाहिद सैफी,तालिब सैफी टीनू गर्ग राजकुमार बुलंदशहर राकेश वर्मा लोकेश गुप्ता शिवम् अग्रवाल संजय गुप्ता आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Close