[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

  यमुना प्राधिकरण पर19सितंबर को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसान एकता संघ की हुई बैठक

दनकौर: आज किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में दनकौर स्थित बाबा देशराज नागर के फार्म हाउस पर बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता ओमप्रकाश गुरुजी व संचालक उम्मेद एडवोकेट ने किया इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया आगामी 19 सितंबर को यमुना प्राधिकरण पर 64.7% अतिरिक्त मुआवजा आबादी निस्तारण व अन्य मांगों को लेकर होने वाली महापंचायत की रूपरेखा तैयार की गई महापंचायत के लिए 21 पदाधिकारियों की टीम गठित की गई टीम गाव-गाव जाकर जन जागरण अभियान चलाकर गाँवो में बैठक करेंगे 13 सितंबर को अट्टा गुजरान, गुनपूरा व अन्य गांवो जन जागरण अभियान के तहत बैठक करेंगे बैठक में ग्राम वासियों से महापंचायत में ‌पहुंचने की अपील करेगे,

इस दौरान राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने कहा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है 80 परसेंट किसानों को मुआवजा वितरण कर दिया गया है वहीं 20 परसेंट किसान को उनके हकों से वंचित किया जा रहा है अपने हकों के लिए आगामी 19 सितंबर को महापंचायत में क्षेत्र के हजारों किसान महिलाएं ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ यमुना प्राधिकरण पर कुच करेंगे यमुना प्राधिकरण से क्षेत्र के किसान आर पार की लड़ाई लड़ेंगे,

इस मौके पर गीता भाटी,श्री कृष्ण बैसला,रमेश कसाना,अजीत नागर,शौकत अली चेची, बृजेश नागर,सतीश कनारसी,विक्रम नागर,रविन्द्र प्रधान, जगदीश शर्मा,बेगराज नागर,पप्पे नागर,सुमित चपरगढ,महेन्द्र कसाना,ब्रिजेश नवादा,कृष्ण पंडित,आशु खान,मेहरबान खान,पप्पे नागर,विदेशनागर,सोवीनागर,मोहनपाल,मा.इन्द्रपाल,डॉ जाफर खान,अमित नागर,जगदीश शर्मा,कृष्ण शर्मा,जितन नागर,सेलक भाटी,अर्जुन भाटी,ओमवीर समसपुर,दिनेश्वर दयाल शयामबीर, सतवीर भाटी,परवेज,कपिल,दुर्गेश,सुरेश नंबरदार सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे

Show More

Related Articles

Close