[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

सराय छबीला में लगा आरोग्य स्वास्थ्य मेला

ब्लाक प्रमुख ईश्वर पहलवान ने किया उद्घाटन सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन को

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग ने पी एच सी सराय छबीला पर रविवार को स्वास्थ्य एवं आरोग्य मेले का आयोजन किया।

मेले का शुभारंभ ब्लाक लखावटी प्रमुख ईश्वर पहलवान एडवोकेट ने फीता काट कर किया। ईश्वर पहलवान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने गरीबों और असहाय लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए तमाम योजनाएं बनाई और उनका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कराया। प्रधान मंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सहायता योजना, आयुष्मान योजना में किसी विशेष जाति धर्म भाषा क्षेत्र को नहीं बल्कि सर्वे समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया।

प्रमुख ने कहा कि आजादी के बाद पहला मौका है जब किसी सरकार ने बिना किसी स्वार्थ के ग़रीबी और बदहाली दूर करने वाले क़दम उठाए । आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 212लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया गया।

इस अवसर पर डॉ अरुण लता, नवीन कुमार सिंघल डॉ विनीत कुमार डा नंदनी सिंह ग्राम प्रधान निजाम सुभाष चन्द्र शर्मा मीनू सिंह महरीन तमाम आशा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट  राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close