[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

धूमधाम से निकली भगवान श्री राम की बारात

"मुझे चढ़ गया भगवा रंग"पर जमकर थिरके युवा श्र‌द्वालु

पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का किया स्वागत , नगर वासियों ने कराया जलपान

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की बारात रविवार को धूम धाम से निकाली गई। श्री रामलीला अभिनय मंडल के तत्वावधान में निकली राम बारात का शुभारंभ सब्जी मंडी से सांय काल राम बाबू आढ़ती, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, एडवोकेट गौरव अग्रवाल, शिवम गर्ग, गौरव गर्ग किराना स्टोर वाले, रोहित कुमार ने विभिन्न झांकियों का फीता काट कर किया।

बारात में सबसे आगे कस्बे का मशहूर जय हिन्द बैंड आकर्षक साज सज्जा के साथ भक्ति गीतों की मधुर धुनें बिखेरता चल रहा था। उसके पीछे हापुड़ ,फरीदाबाद से आये रोहित एंड निखिल पार्टी के लोकप्रिय कलाकारों द्वारा नृत्य करते हनुमान जी महाराज की भगवा झांकी निकाली। राम बारात का सर्वाधिक आकर्षक का केंद्र बिंदु यही झांकी बनीं रही। “मुझे चढ़ गया भगवा रंग” गीत पर युवा श्रृद्धालुओं ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया और नृत्य किया। आगे आगे चल रहे भगवा ध्वज फहराते राम भक्ति गीतों को गुंजायमान कर रहे तमाम युवा देश प्रेम से ओतप्रोत दिखाई पड़ रहे थे।

राम लखन की जोड़ी,भरत शत्रुघ्न की जोड़ी, महाराज दशरथ और महर्षि विश्वामित्र, मंत्री सुमंत और महर्षि वशिष्ठ जी के रथ लोगों की संपूर्ण श्रद्धा के केंद्र बने हुए थे।

नगर वासियों ने राम बारात का स्वागत पुष्प वर्षा कर आरती उतारकर और जलपान कराकर किया।

एन पी एस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एडवोकेट अंकुर अग्रवाल ने अपने आवास पर तमाम मेले को जलपान कराया।

राम बारात सब्जी मंडी से प्रारंभ होकर,सदर बाजार स्याना सिकंदरा, मौहल्ला गुलावठी नयी बस्ती टंकी रोड स्याना रोड होते हुए पुन सब्जी मंडी पहुंच कर मध्य रात्रि में आरती उतारकर प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुई।

तमाम रास्ते थाना प्रभारी राजपाल तौमर मय पुलिस फोर्स मौके पर सुचारू व्यवस्था बनाए रहे।

व्यवस्था में विहिप के जिला संपर्क प्रमुख दीपक अग्रवाल दीनू,नगर अध्यक्ष विहिप नितिन सिंघल, व्यापारी नेता हेमंत गुप्ता,बालू गुप्ता, वैश्य समाज संगठन जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता चेतन कंसल सचिन अग्रवाल, योगेश अग्रवाल विजय कंसल, निखिल सिंघल, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता आदि ने सहयोग किया। सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close