[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

डी जे संचालकों पर पुलिस ने कसी लगाम नियमों का उलंघन करने पर भरना होगा 18 हजार का जुर्माना

मेला आयोजकों से शांति बनाए रखने व सुचारू व्यवस्था रखने की अपील

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) जिला प्रशासन के निर्देश पर आगामी मेलों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस ने बुधवार को डी जे संचालकों,काली कमैटी अध्यक्षों, रामलीला आयोजन समिति की बैठक कसबा चौकी पर आयोजित की। थाना प्रभारी राजपाल तौमर ने डी जी संचालकों को मेलों के दौरान धीमी आवाज रखने ,वाहन के बाहर माईक आदि ना लगाने की हिदायत देते हुए उलंघन करने पर 18 हजार रुपए का जुर्माना लगाये जाने की सख्त चेतावनी भी दी।

नवरात्र पर्व के दौरान निकाले जाने वाले काली जी के जुलूस शांति पूर्वक और सद्भावना बनाए रखने के साथ निकाले जायें। इसके संबंध में काली कमैटी अध्यक्षों को तमाम हिदायतें दी गई तथा पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश दिए गए। दशहरा मेला पूर्व निर्धारित मार्ग पर ही शांति पूर्वक निकालने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी आयोजकों को दिये गये।

थाना प्रभारी राजपाल तौमर ने बैठक में कहा कि इस कस्बे में सांप्रदायिक सौहार्द बेमिसाल है। भविष्य में भी इसे बनाये रखना है। प्रत्येक आयोजन सभी धर्म पंथ जातियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सद्भावना और शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराये जायें।

इस अवसर पर सभी लोगों ने पुलिस प्रशासन को शांति बनाए रखने का भरोसा दिलाया।

रामलीला कमेटी के दीपक अग्रवाल दीनू, नितिन सिंघल, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता मनोज गुप्ता, प्रदीप कुमार बालू गुप्ता शिवकुमार गुप्ता काली कमैटी के अध्यक्ष मंगल सेन शर्मा, सचिन वर्मा, कैलाश चंद्र वर्मा, राजाराम सैनी, डी जे संचालकों में छाया डीजे, रानी डीजे, नेशनल डी जे,गुरु गोविंद डी जे आदि संचालक मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close