[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

लाभार्थियों को चाबी देकर कराए गृह प्रवेश 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवास

शिकारपुर, (पहासू) : शुक्रवार को पहासू ब्लाक सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी देकर गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक दर्जन से अधिक लाभार्थियों को चाबी सहित प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।

शिकारपुर के पहासू ब्लाक सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए चाबी वितरित कर ग्रह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शिकारपुर क्षेत्रीय विधायक अनिल शर्मा, ब्लाक प्रमुख पति मुनेश कुमार, खंड विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार शर्मा, एडीओ पंचायत ए रहमान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया है। उसी दौरान विधायक अनिल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 4.51 लाख लाभार्थियों को 5.444 करोड़ की लागत से निर्मित आवासों के का ग्रह प्रवेश चाबी वितरण कार्यक्रम का चलाया गया है। जिसके तहत उन्होंने पहासू ब्लाक लाभार्थियों को चाबी वितरित की। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घरों की चाबी लेकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे हैं। इस मौके पर रामपाल सिंह, विनोद कुमार, विमल राघव आदि ग्राम प्रधान सहित लाभार्थी मौजूद रहे।

रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा

Show More

Related Articles

Close