[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
UNCATEGORIZEDउत्तर प्रदेशदनकौर

द्रोण नगरी में द्रोण गौशाला समिति द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ऐतिहासिक छठवां गोपाष्टमी महोत्सव

दनकौर:(द्रोण नगरी) प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 नवंबर दिन मंगलवार को द्रोण शाला समिति द्वारा छठवां गोपाष्टमी महोत्सव पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रातः 7 बजे हवन के बाद प्रातः 10 बजे ऐतिहासिक गौ माता की शोभायात्रा ब्रज का महारास के साथ धूमधाम के साथ निकाली गई जिसमें क्षेत्र की जनता का उत्साह  देखते बन रहा था सभी लोग भक्ति में नाचते गाते चल रहे थे  इस शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र फूल बंगले में राधा कृष्ण ,नौ राधा नौ कृष्ण,  लठ्ठ मार होली, फूलों की होली, पनघट नृत्य ,डांडिया नृत्य ,मयूर नृत्य ,गरवा नृत्य, भव्य मधुर संगीत, व सुंदरकांड रथ विशेष आकर्षण का केंद्र रहे दनकौर के मुख्य मार्गो से होकर निकाली इस शोभायात्रा पर भक्तों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत करते देखे गए साथ ही इस पावन पर्व पर परिक्रमा मार्ग में गौ माताओं का पूजन कर उनके लिए चोकर ,खल ,आटा ,गेहूं ,बाजरा देकर धर्म लाभ उठाते पाए गए, रथयात्रा समाप्ति पर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया ,

श्री द्रोण गौशाला समिति द्वारा भक्तों के लिए गौशाला के अंदर शाम 4 बजे विशेष भजन संध्या का कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें बाहर से आए प्रसिद्ध भजन गायक श्री पारस लाडला जी द्वारा अपनी टीम के साथ बहुत ही सुंदर भजनों के साथ भक्तों का मन मोह लिया इस भव्य भक्ति मय कार्यक्रम का शु:प्रारंभ

इस भव्य भजन संध्या कार्यक्रम में श्री द्रोण गौशाला समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग, प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार मांगलिक संजीव मांगलिक द्वारा  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश गुप्ता जी का शाल व बुका  देकर व पत्रकार बंधु व अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया

प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने कहा  कि कार्तिक शुक्ल पक्ष, गोपाष्टमी संवत 2079 पर्व का महत्व है कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने गउमाता चारण लीला शुरू की थी। कार्तिक शुक्ल अष्टमी के दिन मां यशोदा ने भगवान श्री कृष्ण को पहली बार गउमाता चराने के लिए वन भेजा था। इसलिए इस दिन गउमाता और ग्वालों एवं भगवान श्री कृष्ण का पूजन करने का विशेष महत्व है।

इस पावन पर्व पर गुरु द्रोणाचार्य मंदिर के प्रबंधक व कृष्ण भक्त मुकुल बंसल द्वारा मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया  जिसकी सुंदरता  (आभा) भक्तों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही थी

इस मौके पर सुंदरकांड सेवा समिति के  प्रधान सेवक अतुल मित्तल ,डॉक्टर राजकुमार ,राहुल गोयल ,अजीत शर्मा, अनिल शर्मा ,अपनी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे तो

नव दुर्गा मंडल दनकौर के सदस्य पुनीत गोयल ,राघव सिंंघल, आलोक गोयल, सचिन गोयल ,मोंटू हर्ष अपनी टीम के साथ  सहयोग करते दिखाई दिए वही श्री राधा सखी मंडल ट्रस्ट अध्यक्ष रचना गोयल, रुचि गर्ग, एकता गर्ग भी अपनी महिला टीम के साथ पूरा सहयोग करती दिखाई दी ,

इस मौके पर द्रोण गौशाला समिति के उपाध्यक्ष मोहित गर्ग, उपप्रबंधक संजीव मांगलिक, सदस्यों में सुशील बाबा, संदीप जैन व आमांत्रित सदस्य प्रदीप गर्ग, संरक्षक ओमप्रकाशअग्रवाल और अशोक गोयल, मुकुल बंसल,सोनू वर्मा, हरीश शर्मा ,पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार भाटी गौरव नागर धनीराम नागर दयाराम शास्त्री सोरन प्रधान, पवन खटाना, राजे नवादा,गोपाल योगी, ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल ,श्री सुंदरकांड सेवा समिति की पूरी टीम, श्री राधे सखी मंडल की पूरी टीम, नव दुर्गा मंडल दनकौर की पूरी टीम, एसडीआरवी कान्वेंट स्कूल व द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज स्कूल का पूरा स्टाफ  सहित काफी बड़ी संख्या में भक्त लोग मोजूद रहे,

रिपोर्ट मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल

Show More

Related Articles

Close