[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

नगर पंचायत में विकास कार्यों में घपले ही घपले, मुर्दाघाट तक को भी नहीं बख्शा

अट्ठाईस लाख सत्तर हजार ख़र्च कर दिखाया घरातल पर खामियां ही खामियां

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) नगर पंचायत औरंगाबाद में विकास कार्यों के नाम पर किस कदर लूट मची इसका जीता जागता नमूना मौहल्ला ढाक का शमशान घाट है। मूढ़ी बकापुर रोड़ स्थित बिजली घर के पीछे नगर पंचायत ने वर्ष 18-19की कार्य योजना में श्मशान घाट (अंत्येष्टि स्थल) का निर्माण कार्य कराया। जन सूचना के अधिकार के अंतर्गत मांगी गई जानकारी में इस निमार्ण कार्य पर 28लाख सत्तर हजार रुपए खर्च किए जाने की बात कही गई है।

इस कार्य में भारी घोटाले का आरोप है। स्याना सिकंदरा निवासी पवन शर्मा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि इस कार्य में भारी अनियमितताओं का बोलबाला है। बरामदे और हाल में एक भी कालम नहीं लगाया गया है जिसके कारण दीवारें चटक गई है। समर लगाने के लिए सरकारी हैंडपंप में ही समर लगा कर घोटाला किया गया है। शौचालय निर्माण में पक्का टैंक ना बना कर सोख्ते का टैंक बना दिया गया है। पानी की टंकी लगा दी है लेकिन टैंक लगाया ही नहीं है।

मौके पर बाउंड्री वॉल नहीं है इस कारण श्मशान भूमि पर उपले पाथे जा रहे हैं। श्मशान भूमि पर अवैध कब्जे की भरमार है।

शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी से घोटाले की जांच पड़ताल कराकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने मामले की जांच जूनियर इंजीनियर को सौंपने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close