[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ एच.डी.एफ.सी. लाइफ का कैरियर प्रोग्राम

दनकौर:आज  कस्बे के श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ग्रेटर नोएडा स्थित एच.डी.एफ.सी. लाइफ ने महाविद्यालय सभागार में बीमा (इंश्योरेंस) क्षेत्र में कैरिअर प्रोग्राम का जॉब ओरिएण्टेड व्याख्यान सत्र का आयोजन किया।

इस अवसर पर एच.डी.एफ.सी. लाइफ के एजेंसी मेण्टोर श्री दिलीप राज ने बी.कॉम., बी.बी.ए., बी.सी.ए. बी.ए. एवं बी.एससी. के अन्तिम वर्ष के छात्र/छात्राआंे को एच.डी.एफ.सी. बैंक के लाइफ इंश्योरेंश क्षेत्र में कैरियर प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया तथा जॉब से सम्बन्धित ट्रेनिंग करने एवं इसके बाद इसमें इंश्योरेंस कैरिअर के बारे में नियम, शर्ते, पैकेज एवं अन्य सुविधाओं के बारे में भी व्यावहारिक प्रेजेण्टेशन दिया।

इस कड़ी में एच.डी.एफ.सी. लाइफ के ग्रेटर नोएडा ब्रांच मैंनेजर श्री नवनीत मिश्रा एवं बी.डी.एम. सुश्री रितु ने भी छात्र/छात्राओं को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक श्री रजनीकान्त अग्रवाल, प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स, उप-प्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता उपस्थित रहें। मंच का संचालन श्री चन्द्रेश विमला त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती शशि दहेलिया, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्री शैलेन्द्र शर्मा डॉ0 प्रीति सेन, श्री राम नरेश यादव, सुश्री अंजली शर्मा, श्री विक्रम सैनी एवं श्रीमती हनी शर्मा, आदि मौजूद रहें।

Show More

Related Articles

Close