[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य को लेकर किया जागरूक

- मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य देखभाल को बेहतर बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन, कम्युनिटी एम्पावरमेंट लैब (CEL) के के तत्वधान में कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ : मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य देखभाल को बेहतर बनाने के लिए एक कार्यान्वयन अनुसंधान नेटवर्क की नीव स्थापित करने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें मातृ शिशु के स्वास्थ्य की देखभाल के प्रति चिकित्सकों को जागरूक किया है। आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश के करीब आधा दर्जन से अधिक जनपद के चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। जिसमें संस्था CEL के पदाधिकारियों ने चिकित्सकों को मातृ नवजात शिशु देखभाल को लेकर जागरूक किया।

लखनऊ के ताज होटल में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश के वाराणसी, अलीगढ़, आगरा, झाँसी, कानपुर, लखनऊ के मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल, तथा प्राइवेट अस्पताल से बाल रोग चिकित्सक, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ तथा CEL टीम विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।

इस कार्यशाला का उद्देश था एक नेटवर्क स्थापित करना जिसके माध्यम से आये हुए सभी प्रतिभागी एक जुट होकर महत्वपूर्ण अनुसंधान कर विभिन्न प्रयासों को समाहित कर एक नयी दिशा देकर कैसे और बेहतर बनाया जा सकता हैं इस पर एक रणनीति तैयार करना जिससे मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य देखभाल को बेहतर बनाने और नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने में सभी अपना महत्वपूर्ण योगदान कर सकें और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के मार्ग को आसान बना सकें।

जिसके फलस्वरूप इस कार्यशाला में आये हुए सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुभव और सुझाव साझा किए और इन्हीं सुझाव के माध्यम से एक रणनीति तैयार की जाएगी। जिसके अनुसार सभी एक जुट होकर काम करेंगे और मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य देखभाल को बेहतर बनाने और नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

रिपोर्ट उपेंद्र शर्मा

Show More

Related Articles

Close