[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
मोबाइल-टेक

टिक टॉक पर चल रहा है खतरनाक चैलेंज, आखों की पुतली के साथ ऐसे खेल रहे हैं यूज़र्स, पढे पूरी खबर

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ने लोगों की ज़िन्दगी इतनी आसान कर दी है कि एक सिंगल क्लिक से लोग किसी से भी कनेक्ट रह सकते हैं. सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों में इसलिए भी बढ़ गया है कि उन्हें टिकटॉक, इंस्टाग्राम जैसे प्लैटफॉर्म के ज़रिये पॉपुलर होने का मौका मिल जाता है. बात करें टिकटॉक की तो यह ऐसा प्लैटफॉर्म है जहां लोग फनी होने के अलावा अजीबोगरीब एक्टिविटी से भी वायरल हो जाते हैं.

आजकल टिकटॉक पर कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, जहां खतरनाक और एक अजीब चैलेंज वायरल हो रहा है.

वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म टिकटॉक इस बार इंटरनेट पर अपने खतरनाक ट्रेंड को लेकर चर्चा में है. टिकटॉक पर ‘eye challenge’ शुरू हुआ है, जिसमें यूज़र्स अपनी आखों की पुतली पर फोन कैमरे का फ्लैश डाल कर वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं और फिर TikTok का S5 फिल्टर इस्तेमाल करके आखों का कलर बदल रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक ये ट्रेंड एक टिकटॉक यूज़र Maliabroo से शुरू हुआ, जिसने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि अगर किसी की आखें भूरी हैं तो टिकटॉक का S5 फिल्टर उसे नीली कर देगा. वीडियो में लड़की ने अपनी आखों के कलर को ब्लू होते भी दिखाया है. इसके बाद वीडियो के साथ यह चैलेंज भी तेजी से फैल गया और लोग इसे ट्राय करने लगे.

Show More

Related Articles

Close