[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrधर्म

आर्य समाज ने स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान को याद किया नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा

सिकंदराबाद: शुक्रवार को नगर के आर्य समाज कार्यकर्ताओं ने अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानंद को बलिदान दिवस के रूप में याद किया। सचल यज्ञ सहित नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा निकाली आर्य समाज के स्वामी श्रद्धानंद जी की याद में सचल यज्ञ किया गया इस अवसर पर स्वामी श्रद्धानंद के  कार्यों को याद किया गया

प्रभारी सुरेंद्र सौरभ ने  ग्लोबल न्यूज़ 24× 7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को बताया कि स्वामी श्रद्धानंद देश की स्वतंत्रता के लिए कार्य किया बाद में शुद्धि आंदोलन चलाकर उन्होंने वैदिक धर्म शामिल किया ने संयोजक प्राण देव ने बताया कि आज स्वामी दयानंद और उनके शिष्य श्रद्धानंद जैसे लोगों की आवश्यकता है जिससे देश आगे चले आज विद्वान राकेश कुमार ने बताया कि आर्य समाज कोई धर्म या संप्रदाय नहीं एक आंदोलन है प्रोफेसर विनोद कुमार विनोद नगर में वेदों की ओर लौटने का आह्वान किया प्रधान अनूप भाटी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया

मंत्री विनोद कुमार एवं नरेश कुमार ने आर्य समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला कोषाध्यक्ष राजीव सिंघल राष्ट्रीय आंदोलन में आर्य समाज की भूमिका बताइ ने कार्यकर्ताओं ने हवन यज्ञ कर भव्य शोभायात्रा निकाली शोभायात्रा नगर के दनकौर रोड़ स्थित शिवाजी नगर से होती हुई दनकौर तिराहा व विजय द्वार बड़ा बाजार, वेधवाड़ा , सब्जी मंडी,हनुमान चौक कबाडी बाजार ,बाजार माधोदास होते हुए रामबाड़ा स्थिति रामलीला मैदान में समापन हुई। यात्रा के दौरान राजघाट गुरुकुल के ब्रह्मचारीयों ने अपने करतब दिखाए प्रदर्शन शोभायात्रा में राष्ट्रकवि महेश योगी क्रांतिकारियों द्वारा भजन व प्रवचन किए सागर आर्य एवं सुरेंद्र सौरभ ने वीरेश कुमार रमेश आर्य शीशराम ऋषि ऋषि कुमार विवेकानंद नरेंद्र राठी रामकिशोर आर्य नटवर भारत माता की जय व स्वामी श्रद्धानंद के नारे लगाये

Show More

Related Articles

Close