[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

आर के पब्लिक स्कूल में क्रिसमस की मची धूम

सैंटा क्लॉज बने बच्चों ने बांटे साथियों को उपहार

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) आर के पब्लिक स्कूल औरंगाबाद में शनिवार को क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल पहुंचे सभी छात्र छात्राओं ने सैंटा क्लॉज की डृैस पहनी हुई थी। इस अवसर पर अनेक प्रतियोगितायें आयोजित कीं गई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश चंद्र शर्मा ने ईसा मसीह के जीवन चरित्र को बताया और उनके बताए सच्चाई के रास्ते पर चलने का आवाहन किया। बच्चों के लिए क्रिसमस ट्री,सैंटा क्लॉज,स्नो मैन क्रिसमस बैल , चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कीं गई।

क्रिसमस ट्री प्रतियोगिता में कक्षा 9की छात्रा अफीफा परवीन,स्नो मैन प्रतियोगिता में कक्षा 6की जुबैरिया, क्रिसमस बैल में कक्षा 7की तनिष्का रंग भरो प्रतियोगिता में कक्षा 5केसंस्कार को विजयी घोषित किया गया।

उपहार सज्जा में कक्षा 3की अनम, सैंटा टोपी में कक्षा 2के कृष्ण, तथा कक्षा एक की आदर्श प्रथम रहे।

कक्षा 10के छात्र अनस ने सैंटा क्लॉज रुप में सभी कक्षाओं में बच्चों को टाफी बिस्कुट केक आदि उपहार बांटे।समस्त स्टाफ एवं कर्मचारियों ने बच्चों का सहयोग किया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close