[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

स्काउट गाइड शिविर का हुआ भव्य समापन

मेधावी स्वयं सेवकों को किया गया पुरस्कृत

औरंगाबाद (बुलंदशहर) जे पी विद्या मंदिर तौमडी़ में दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन शनिवार को समारोह पूर्वक किया गया। प्रबंधक टी डी गुप्ता समारोह के मुख्य अतिथि रहे।

दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को प्रधानाचार्या सुनीता सिंह ने किया था। शिविर में दूसरे दिन स्वयं सेवकों को स्टृैचर बनाना, रस्सी में विभिन्न प्रकार की गांठें लगाना, प्राथमिक उपचार करना जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। कैम्प फायर करके शिविर का भव्य समापन किया गया।

इससे पूर्व शिविर में पहुंचने पर मुख्य अतिथि टी डी गुप्ता एवं प्रधानाचार्या सुनीता सिंह का स्काउट गाइडों ने भावभीना स्वागत सत्कार किया। स्वागत गान हुआ तथा मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि टी डी गुप्ता एवं प्रधानाचार्या सुनीता सिंह ने प्रतिभा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए तथा सभी स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

गुप्ता ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सदमार्ग पर चलने का आग्रह किया।

इस अवसर पर संदीप शर्मा नेहा शर्मा दीप्ति शर्मा अंकित कुमार आदि मौजूद रहे स्काउट शिक्षक गौरव गौड़ ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close