[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

भयंकर शीतलहर और कड़कड़ाती ठंड में सिकुडते जा रहे हैं स्कूल , नौनिहाल नन्हे मुन्ने

स्कूल संचालकों के साथ साथ जिला प्रशासन बना हुआ है उदासीन और असंवेदनशील

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी विद्यालयों में नन्हे मुन्नों को भीषण शीतलहर कोहरा और ठंड में सिकुडते हुए स्कूल जाने को बाध्य होना पड़ रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि स्कूल संचालकों, जिला प्रशासन और बेसिक शिक्षा विभाग के तमाम छोटे बड़े अधिकारियों को लगता है कि बच्चों को ठंड नहीं लगती है।


बच्चों की दयनीय स्थिति का सिर्फ भुक्तभोगी अथवा देखने वाले ही ठीक ठीक आकलन कर सकते हैं। जिला प्रशासन मानवीय संवेदना भुला कर इस ओर से पूरी तरह उदासीन बना हुआ है।
जिला अधिकारी ने स्कूलों को 10बजे खोलने का आदेश दिया था लेकिन यहां किसी भी स्कूल में इस आदेश का पालन नहीं हो रहा। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह देखने की फुर्सत ही नहीं है कि स्कूलों में आखिर हो क्या रहा है।
वर्तमान हालात के मद्देनजर अनेक जनपदों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं लेकिन जिले बुलंदशहर में ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया जा सका है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close