[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

हितेश इलैक्टृिशियन की दुकान में हुई लाखों की चोरी का हुआ सफल अनावरण

चार शातिर बदमाश दबोचे अवैध असलहा, शस्त्र फैक्ट्री,नकदी बरामद

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) एक सप्ताह पूर्व स्टेट बैंक के सामने हाईवे स्थित हितेश इलैक्टृिशियन की दुकान में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पकड़े गए चारों शातिर अभियुक्तों के पुलिस ने चोरी का सामान,बीस हजार की नकदी तथा अवैध बने अधबने तमंचे पिस्टल कारतूस बरामद किए हैं। बंदी बनाये गये अभियुक्तगणों पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज पाये गये हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि औरंगाबाद थाना पुलिस को खास मुखबिर से सूचना मिली कि चार शातिर बदमाश सैदपुरा तिराहे पर बने खंडहर में मौजूद हैं। थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी मय भारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घेर घोंटकर चारों बदमाशों को बंदी बना लिया। अभियुक्तों को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो अभियुक्तों ने 19,20दिसंबर की मध्य रात्रि में हितेश इलैक्टृिशियन की दुकान में चोरी करना कबूल कर लिया और चुराये गये 7बैटरे दो छोटी बैटरी आदि अपनी निशानदेही पर पुलिस को बरामद कराये। बाकी माल बेचना बताया जिसकी रकम बीस हजार रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए। अभियुक्तों ने अपने नाम शरीफ उर्फ फौजी पुत्र फकरू निवासी न्यूसाठा आनंद विहार बुलंदशहर,वसीम पुत्र मौहम्दीन निवासी उपरोक्त।

बिल्लू उर्फ हसीन पुत्र काले खां निवासी मौहल्ला पाठक जहांगीराबाद तथा साकिर पुत्र साबिर निवासी नई आबादी दादरी गौतम बुद्धनगर बताये।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से पांच तमंचे 315बोर,दो जिंदा कारतूस, तीन तमंचे 12बोर एक जिंदा कारतूस,दो अर्ध निर्मित तमंचे 12बोर, एक अर्ध निर्मित पिस्टल,12बोर मय जिंदा कारतूस 6 एम एम, तमाम औजार शस्त्र बनाने व शटर काटने के तथा 20हजार की नकदी बरामद की गई है ‌।

पुलिस ने अभियुक्तों की बुलैरो गाडी भी बरामद कर ली है जिससे चोरी का सामान उड़ाया गया था।

पुलिस ने बताया है कि अभियुक्त शरीफ, वसीम पर छः , छः बिल्लू पर चार और साकिर पर दो मुकदमे दर्ज पाये गये हैं ।

अभियुक्तों को बंदी बनाने वाली टीम में थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी, एस आई मनेन्द्र सिंह कांस्टेबल अमित कुमार मनीष राजवीर नितिन, विकास कुमार आदि शामिल रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close