Bulandshahr
बसंत पंचमी पर्व मनाया गया धूमधाम से
विद्मा की देवी सरस्वती का हुआ पुष्पार्चन,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) नेशन पब्लिक स्कूल में बुधवार को बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। प्रधानाचार्य डा शरद कुमार सिंह सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती का पुष्पार्चन किया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने सभी को बसंत पंचमी की बधाई देते हुए शांत चित्त से ज्ञान अर्जित करने का आवाहन किया।
इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित कीं गई जिसमें नर्सरी,एल के जी, तथा यूकेजी के बच्चों ने पुलिस अधिकारी, चिकित्सक, अध्यापक, सैनिक, के साथ साथ फल सब्जी और मोर का वेश धारण कर सभी को लुभाने में कामयाबी हासिल की।
प्रधानाचार्य डा एस के सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी कल्पना शक्ति का विकास होता है। प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने बच्चों के सफल प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की। तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल