[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

किसान सभा ने निकाली टैक्टर रैली

किसानों की समस्याओं को हल कराने की जोरदार मांग

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) किसान सभा के सौजन्य से क्षेत्रीय किसानों ने जगबीर सिंह के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस पर टृैक्टर रैली हम निकाली। रैली ग्राम पवसरा के बस स्टैंड से प्रारंभ हुई। जिला उपाध्यक्ष जगवीर सिंह रैली का नेतृत्व करते चल रहे थे।

किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बनाने, बिजली बिल 2022की अविलंब वापसी, किसानों के टृयूवैलों पर मीटर लगाए जाने बंद करने, गन्ना खरीद मूल्य शीध्र घोषित करने,प्रदेश में नफ़रत की राजनीति बंद कर भाई चारा कायम करने, अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार बंद करने, मंहगाई पर लगाम लगाने और किसानों को सस्ते खाद बीज कृषि उपकरण मुहैया कराने जैसी मांगों को पूरा करने की जोरदार आवाज बुलंद की। पवसरा से चलकर मिल रोड, पवसरा रोड़, स्याना रोड, बुलंदशहर बस स्टैंड होते हुए रैली नई सब्जी मंडी पहुंच कर संपन्न हुई। इस अवसर पर सीता राम शर्मा, आसिफ चौहान हारिश प्रधान, नवीन कुमार अरूण सिरोही मनोज कुमार संजीव कुमार निशांत हिम्मत सिंह प्रमोद कुमार ब्रह्मपाल, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर रजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close