[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सुनी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात”

फिलिंग स्टेशन का किया फीता काट कर उद्घाटन,  सी एन जी को बताया प्रदूषण रहित आदर्श सस्ता ईंधन विकल्प

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) कुमार फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ करने पहुंचे प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के *मन की बात* कार्यक्रम को पूरे मनोयोग से श्रृवण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आदर्श प्रधानमंत्री बताते हुए उन्होंने कहा कि जनता से रूबरू होने का उनका *मन की बात* कार्यक्रम आम जनता खासकर युवाओं में अत्यंत लोकप्रिय और प्रेरणा दायक है।

इससे पूर्व मंत्री के औरंगाबाद पहुंचने पर पंप मालिक डा संजीव अग्रवाल, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह, स्याना विधायक देवेंद्र लोधी,शिखर अग्रवाल, उज्जवल सिंघल आदि ने माल्यार्पण कर बुके भेंट कर जोर दार स्वागत सत्कार किया। तत्पश्चात कपिल देव अग्रवाल ने कुमार फिलिंग स्टेशन एवं सी एन जी स्टेशन का फीता काट कर शुभारंभ किया और पंप स्वामियों को कसबे में सी एन जी स्टेशन चालू करने के लिए बधाई दी। मंत्री ने सी एन जी को सस्ता प्रदूषण रहित आदर्श ईधन बताया। कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को सस्ता ईंधन विकल्प उपलब्ध हो सकेगा ।उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथियों में बुलंदशहर विधायक प्रदीप चौधरी, स्याना विधायक देवेंद्र लोधी सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह, शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान निषाद पार्टी प्रदेश महासचिव शिखर अग्रवाल, भाजपा नेता अजय त्यागी, संजय गूर्जर, दुर्वेश गूर्जर, व्यापारी नेता राजेन्द्र अग्रवाल, अनुज अग्रवाल सर्राफ, प्रशांत वाल्मीकि,तरसेम गूर्जर, अशोक लोधी राजकुमार लोधी नरेश तायल मोहक बंसल,दीपक अग्रवाल दीनू नितिन सिंघल शिवकुमार गुप्ता डॉ गजेन्द्र सिंह ,राजीव गुप्ता, मोहित गूर्जर, सैयद अब्दुल रसीद, हेमंत गुप्ता सैयद अराफात, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close