[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

जिलाधिकारी का तूफानी दौरा

नंगलाकरन, रामगढ़ में अस्थाई गौ शालाओं का आक्समिक निरीक्षण, सीएचसी लखावटी में तमाम व्यवस्थाओं से संतुष्ट

औरंगाबाद (बुलंदशहर) जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बुधवार को ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम नंगलाकरन पहुंच कर अस्थाई गौ शाला का आक्समिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गौशाला संचालकों को गौवंशों को ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, गौवंश को रात्रि का पानी ना पिलाकर ताजा पानी उपलब्ध कराने, छोटे गौवंश की समुचित देखभाल करने,हरा चारा,चोखर आदि खिलाने तथा गौ शाला में लगे सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिए। पशु चिकित्साधिकारी डा सी वी सिंह बीडीओ अजय सिंह ग्राम प्रधान पति मुकेश गौतम ग्राम सचिव राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे

इसके पश्चात जिलाधिकारी इसी ब्लाक के गांव रामगढ़ दौलताबाद की अस्थाई गौशाला में आक्समिक निरीक्षण करने पहुंचे। वहां साफ सफाई की कमी पाकर बेहतर साफ सफाई रखने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने रास्ता खराब पाकर बीडीओ अजय सिंह से गौशाला जाने वाले रास्ते पर खडंजा लगवाने के भी निर्देश दिए।

पशुचिकित्साधिकारी डा सी वी सिंह, खंड विकास अधिकारी लखावटी अजय सिंह ग्राम सचिव प्रिया विश्नोई ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे ।

रामगढ़ दौलताबाद से लौट रहे जिलाधिकारी अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखावटी रुक गए। जिलाधिकारी को आता देख चिकित्सालय में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने लेबर रूम, ड्यूटी रूम, औषधि भंडार,कोविड वार्ड, भर्ती प्रक्रिया आपातकालीन कक्ष एमरजेंसी ड्यूटी रूम आदि का जायजा लिया। आशाओं से भुगतान की बाबत पूछताछ की । आशाओं ने समय पर भुगतान मिलने की बात बताई। अस्पताल की व्यवस्था सुचारू रूप से देख जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। बी सी पी एम सरविष्ठा देवी डॉ प्रेरणा डा नवजीत डा अशोक कुमार, फार्मेसिस्ट मनोज भारद्वाज आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close