[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

नेशन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

औरंगाबाद (बुलंदशहर)नेशन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। अंतर सदनीय प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों अशोकासदन, गांधी सदन, नेहरू सदन और टैगोर सदनों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। खेलों में बच्चों ने जबरदस्त उत्साह और दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में सौ मीटर बैलून रेस,थ्री लेग रेस,हार्डल रेस वाटर बोतल फिलिंग, रैबिट रेस लेमन रेस रस्साकसी आदि अनेक प्रतियोगिता आयोजित हुईं।

समापन दिवस समारोह का शुभारंभ प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट एवं प्रधानाचार्य शरद कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। प्रधानाचार्य ने सौ मीटर रेस को हरी झंडी दिखाई। अपने संबोधन में उन्होंने खेलों का महत्व बताया। कहा कि खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। प्रतिस्पर्धा का भाव उत्पन्न होता है।

विजेता बच्चों को प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने टृाफी मैडल प्रदान कर पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेलों को खेल भावना से खेलें। हार जीत होती है। हार से निराश ना होकर और मेहनत करें सफलता आपके कदम चूमेगी।

इस अवसर पर स्पोर्ट्स इंचार्ज देव शर्मा, मुजाहिद खान, उपप्रधानाचार्य अमित शर्मा,संजू शर्मा आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close