[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

किसान एकता संघ ने किया ईस्टर्न पेरिफेरल सिरसा टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन 

ग्रेटर नोएडा :आज किसान एकता संघ के अध्यक्ष सोरन सिंह प्रधान के नेतृत्व में सिरसा टोल प्लाज़ा ईस्टर्न पेरिफेरल पर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान संगठन के ज़िलाध्यक्ष अरविंद सैकेटरी ने बताया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किसान एकता संघ बैनर तले क्षेत्रिय किसानों समस्याओं को लेकर एक माह पूर्व ज्ञापन सिरसा टोल प्लाजा पर सौंपा गया जिसमें मांग की गई ईस्टर्न पेरीफेरल सटे गावों के किसानो को आईडी के आधार पर टोल प्लाज़ा पर फ़्री निकाला जाए जिसको लेकर आज सुबह 10 बजे क्षेत्र का किसान सिरसा टोल प्लाजा पर धरने पर बैठ गये

सूचना मिलने पर कासना थाना प्रभारी व एसीपी बृजनंदन राय किसानों के बीच पहुंच कर टोल प्रबंधक नरेश डागर व डीजीएम बीरेन्द्र सिंह सिरसा पंचायत मे पहुंच कर किसानों की समस्या सुनी पुलिस की मध्यस्यता से टोल कर्मीयो द्वारा अट्टा,गुनपुरा,दनकौर,अमरपुर,लडपुरा,सिरसा,खानपुर क़ासना इमलिया सहित आदि ईस्टर्न पेरीफेरल रोड से सटे आदि दर्जनों गावों के किसानो को आइडी के आधार पर बिना टोल दिये फ्री निकालने पर सहमति बनी तब जाकर किसानों ने अपना धरना समाप्त किया

इस मौके चौधरी बाली सिंह,देशराज नागर, रमेश कसाना,वनीश प्रधान,अखिलेश प्रधान,गीता भाटी,श्री कृष्ण बैसला, जगदीश शर्मा,पप्पू प्रधान,सतीश कनारसी,बिक्रम नागर,परीक्षित नागर,कमल यादव,पप्पे नागर,आशु खान,मेहरबान खान,धर्मपाल प्रधान,मिथिलेश भाटी,सहदेव भाटी,महेंद्र कसाना,रवि नागर,नीरज कसाना,जयप्रकाश नागर,सुमित चपरगढ,मनीष पचायतन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Show More

Related Articles

Close