[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

कडी चौकसी में प्रथम पाली में हाईस्कूल व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट हिंदी की बोर्ड परीक्षा हुई शुरू

अमर सिंह इंटर कालेज लखावटी में हुई नकल विहीन परीक्षा

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा प्रशासनिक अधिकारियों की कड़ी चौकसी में गुरुवार को प्रारंभ हो गई।

पहले दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल हिंदी प्रथम प्रश्न पत्र व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट हिंदी प्रथम की परीक्षा कराई गई।

अमर सिंह इंटर कालेज लखावटी में प्रथम पाली में हाईस्कूल हिंदी प्रथम की परीक्षा में कुल 562बच्चों ने परीक्षा दी। केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य जंग बहादुर सिंह ने बताया कि केंद्र पर कुल 586परीक्षार्थी पंजीकृत हैं पहले दिन 24 छात्र अनुपस्थित रहे।कुल 562बच्चों ने परीक्षा दी।

द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट हिंदी प्रथम प्रश्न की परीक्षा में 465बच्चों में 35अनुपस्थित रहे कुल430बच्चों ने परीक्षा दी। विकास कुमार स्थाई रूप से केंद्र पर बतौर स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त रहे और कड़ी चौकसी बनाये रहे। आनंद कुमार मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बुलंदशहर ने भी केंद्र की निगरानी की। सभी परीक्षार्थियों को गेट पर कड़ी तलाशी के बाद ही अंदर जाने दिया गया। नकल का एक भी मामला प्रकाश में नहीं आया है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close