[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

द्रोण नगरी: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव मंदिर पर कावड़ियों द्वारा किया गया जल अभिषेक

दनकौर: फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी की महाशिवरात्रि पर्व कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में श्रृद्वा भाव एवं धूमधाम से मनाया गया। कावड़ियों के साथ शिवभक्तों ने प्रातः 3:00 बजे से ही मंदिरों  में पहुंचना शुरू कर दिया था।

सभी मंदिरों में श्रृद्धालुओं की लंबी कतारें लगी जो देर दोपहर तक जारी रहीं। सनातनधर्मी स्त्री पुरुष बच्चे सभी लोगों ने मंदिरों में पहुंच अपने अराध्य महादेव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और फल ,बेलपत्र,धूप दीप दूध दही मेवे मिष्ठान धतूरा भांग इत्यादि भगवान शिव को अर्पित कर मनोवांछित कामना की। हर हर महादेव व भगवान शिव के जयकारे देर शाम तक मंदिरों में गुंजायमान रहे।

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव मंदिर श्री द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में द्रोण शिव कावड़ कैंप का आयोजन किया गया प्रभात त्यागी ने ग्लोबल न्यूज़ 24×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को बताया कि द्रोण मार्केट लगभग 18 वर्ष से लगातार इसका आयोजन करती रही है इस कैंप में हरियाणा सहित उत्तर प्रदेश के कावड़िया विश्राम करते हैं कल भी काफी कावड़ियों को पुलाव फल आदि का जलपान कराया गया इसमें प्रमुख रूप से नवीन गोयल ,अशोक गोयल, चंद्रेश कौशिक ,डॉक्टर राजकुमार, हितेश कौशिक ,संदीप बंसल ,अजय वर्मा ,आमिर साउंड, सहित काफी लोगों का सहयोग रहता है

बड़ी संख्या में श्रद्धालु पदयात्रा द्वारा कांवड़ भरकर गंगोत्री, हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने अराध्य महादेव जी का जलाभिषेक करने प्राचीन गुरु द्रोणाचार्य मंदिर के निकट शिव मंदिर पर पहुंचे और पवित्र गंगाजल से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

शिव मंदिर पर वरिष्ठ समाजसेवी शिव भक्त व दनकौर मंडल चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डा राजकुमार ने हरिद्वार से कावड़ लेकर आए भक्तों का भोले पर जलाभिषेक कराया इस व्यवस्था में अतुल मित्तल  , विपिन कुमार ,मोहित, दक्ष ,कविता ( चीफ फार्मासिस्ट कसना ), कोमल , जय माला, श्री खाटू श्याम कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर अक्षय कुमार का भी अपनी टीम के साथ पूरा सहयोग रहा सभी मंदिरों पर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही कहीं से भी किसी अप्रिय घटना अथवा गतिविधि की कोई सूचना नहीं मिली है,

Show More

Related Articles

Close