[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर प्राचीन नागेश्वर मंदिर रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा उठा

संकीर्तन में झूम उठे श्रृद्धालु

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) भगवान आशुतोष के विवाह रात्रि की पूर्व संध्या पर प्राचीन नागेश्वर मंदिर रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। कैलाश चन्द्र अग्रवाल और प्रहलाद शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में मंदिर कमेटी के युवा सदस्यों ने मंदिर को सजाने और जगमगाने में कोई कोर कसर उठा कर बाकी नहीं रखी। हजारों श्रृद्धालुओं ने मंदिर परिसर में पहुंच कर अपने अराध्य देव के दर्शन का अनूठा सुख प्राप्त किया और मंदिर की जगमग साज सज्जा से अभिभूत हो कह उठे अप्रीतम अभूतपूर्व।
महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर मंदिर के ठाकुरद्वारे में भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के लोकप्रिय स्थानीय कलाकारों ने गणेश वंदना सरस्वती वंदना गुरु वंदना कर संकीर्तन प्रारंभ किया।

अजय गोयल के *भोले ओ भोले* गीत पर श्रोता भावविभोर हो कर थिरकने लगे। निखिल गर्ग ने *पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो हम डूब जायेंगे* गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को भक्ति सागर में खूब गोते खिलाये। राजेन्द्र पंसारी ने *सांवरे को दिल में बसा कर तो देखो* सुनाकर भरपूर भक्ति रस बरसाया । अंकुर अग्रवाल, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, सोनू गुप्ता, नितिन कुमार महंत कुलदीप शास्त्री, राजीव गुप्ता आदि ने भक्ति गीतों का अजब समा बांधा।


देर रात्रि तक चले कार्यक्रम का समापन हरी ओम पाठ आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर गंगा सरन सैनी प्रहलाद शर्मा अभिषेक शानू, मयंक अग्रवाल जुबला जोशी ,पीतम लोधी, कृष्णा, सोना वर्मा,टीटू सर्राफ, सचिन सर्राफ, नितिन सिंघल मनीष सिंघल, बलवीर शर्मा, प्रहलाद शर्मा एडवोकेट, अंकुर अग्रवाल,मंगलसेन शर्मा, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close