[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

द्रोण नगरी: एकलव्य की तपोस्थली में क्रिकेट एकेडमी खेलने के लिए हुआ एम ओ यू ,खिले युवाओं के चेहरे 

एस डी आर वी के संचालक राम अवतार गोयल एवं शशि गर्ग के इस सराहनीय कार्य का क्षेत्र के युवाओं ने किया स्वागत 

दनकौर: एकलव्य की तपोस्थली द्रोण नगरी( दनकौर) ग्रेटर नोएडा में   स्थित एस डी आर वी और यू एम सी सी के बीच क्रिकेट अकादमी के लिए एम ओ यू हस्ताक्षर समारोह आयोजित किया गया।

यह अकादमी उत्तम मजूमदार , जो भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ईशान किशन के व्यावसायिक कोच एवं परामर्शदाता  द्वारा संचालित की जा रही है।

इस अकादमी का एम ओ यू  शशि गर्ग  के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर द्रोण गौशाला समिति के अध्यक्ष  राकेश गर्ग  , प्रबंधक  रजनीकांत अग्रवाल , उपाध्यक्ष मोहित गर्ग , सुशील मांगलिक, संदीप जैन , अनुपम गोयल , मुकुल बंसल  एवं समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।

क्रिकेट के प्रति बच्चों की रुचि को देखते हुए श्री राम अवतार गोयल  एवं  शशि गर्ग  का सपना था कि इस क्षेत्र में बच्चों के लिए एक क्रिकेट अकादमी होनी चाहिए जिससे यहां के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके और वे यहां से प्रशिक्षित होकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। इस अकादमी के एम ओ यू से एस डी आर वी का समस्त स्टाफ एवं बच्चों में बहुत ही उत्साह दिखाई दिया।

Show More

Related Articles

Close