[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrस्वास्थ्य

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली से नाखुश डी एम ने सी एम ओ की लगाई जमकर क्लास

डा गौरव सक्सेना प्रकरण से नाखुश दिखाई दिये जिलाधिकारी, प्रशासनिक कार्यों से हटा कर मरीज़ देखने हेतु दिए कड़े निर्देश

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए बैठक के शुरू में ही जिलाधिकारी ने लेवल वन अधिकारी डा गौरव सक्सेना को लेवल फोर स्तर के एक दो नहीं बल्कि तीन तीन चार चार चार्ज सौंपे जाने की कैफियत सी एम ओ डा विनय कुमार सिंह से तलब की।

जिलाधिकारी ने सी एम ओ से जिले में तैनात स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ के संबंध में जानकारी ली। और सीएमओ डॉ विनय कुमार सिंह को आदेशित किया कि नियमानुसार सीनियर अधिकारियों को ही प्रशासनिक कार्यों का दायित्व सौंपा जाये साथ ही लेवल वन अधिकारी डॉ गौरव सक्सेना को मरीज देखने ओपीडी करने में ही लगाया जाये।

अब देखना यह है कि सी एम ओ के चहेते डा गौरव सक्सेना जिनको तीन साल से प्रशासनिक भवन में अपनी चलाने की लत पड़ चुकी है किस प्रकार और कहां मरीजों की चिकित्सा का दायित्व संभालेंगे अथवा जिलाधिकारी के आदेशों को ताक पर रख कर सी एम ओ एक बार फिर तमाम वरिष्ठ अधिकारियों की वरिष्ठता की अनदेखी कर पुनः अपने चहेते कनिष्ठ चिकित्सक से प्रशासनिक कार्य कराते रहेंगे?

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close