[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

द्रोण नगरी: एस डी पी जी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली निकालकर ग्राम वासियों को किया जागरूक 

द्रोण नगरी: आज श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का प्रबंधक  रजनीकांत अग्रवाल तथा प्राचार्य  के निर्देशानुसार सात दिवसीय विशेष शिविर प्राथमिक विद्यालय ग्राम सलारपुर में आयोजित चौथे दिन के प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवानंद सिंह के निर्देशन में स्वयंसेवी के द्वारा गांव में साफ सफाई कर श्रमदान किया तथा द्वितीय सत्र में गांव में नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली निकालकर ग्राम वासियों को जागरूक किया

गांव में नशा पर सर्वेक्षण कार्य किया व इसी सत्र में नशा उन्मूलन विषय पर संगोष्ठी प्राथमिक विद्यालय गांव सलारपुर में की गई ,जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में  विक्रम सैनी, सह वक्ता के रूप में  अमित नागर प्राध्यापक द्वारा व्याख्यान दिया ।कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवानंद सिंह  ने नशा मुक्ति पर शपथ सभी स्वयंसेवकों को शपथ दिलाई,  तृतीय सत्र में स्वयंसेवक सेविकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, कविता, देश भक्ति गीत आदि की प्रस्तुति की गई।

Show More

Related Articles

Close