[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrउत्तर प्रदेश

दैवीय आपदाओं से रक्षा एवं सर्व मंगल के लिए लगाई गई दूध की धार

औरंगाबाद (बुलंदशहर) विगत काफी अरसे से चली आ रही परंपरा के अनुसार कस्बे में सोमवार को दूध की धार लगाई गई।

मौहल्ला अजीजाबाद के चामुंडा देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात धार लगाना शुरू किया गया। महेंद्र कुमार शर्मा और महेंद्र लोधी टेलरमास्टर आगे आगे दूध आदि से धार लगाते हुए चल रहे थे। पीछे जुलूस में शामिल नर नारी बच्चों का हुजूम चामुंडा मैया की जय जय कार करता चल रहा था।

आयोजकों के अनुसार कस्बे और क्षेत्र में अमन चैन दैवीय प्रकोप से रक्षा समय पर पर्याप्त वर्षा और पशु पक्षियों की रक्षा की गरज से प्रत्येक वर्ष धार लगाई जाती है। कस्बे के चारों कोनों को स्पर्श कर पुनः चामुंडा मंदिर पहुंच कर हवन किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

धार लगने तक धर्म प्रेमियों के घरों में चूल्हे नहीं जले। धार समापन के पश्चात ही घरों में चूल्हे जले।

इस अवसर पर जीता ठेकेदार रामू ठेकेदार, दिगंबर हरपाल सतीश मैम्बर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close