[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

छात्रों ने निकाली स्वच्छता रैली

साफ सफाई के साथ स्वास्थ्य नियमों के प्रति किया जागरूक

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना तृतीय इकाई के स्वयं सेवकों ने रैली निकाल कर स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। रैली का शुभारंभ प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया।

अपने संबोधन में प्राचार्य ने स्वच्छता और स्वास्थ्य का महत्व बताया और कहा कि स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है। स्वयं सेवकों ने स्वच्छता विषयक पोस्टर बैनर हाथों में उठाये हुए थे और लोगों को स्वच्छता और स्वास्थ्य नियमों की जानकारी दी। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भृमण कर रैली पुनः महाविद्यालय प्रांगण पहुंच कर संपन्न हुई। स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की और पौधों को सुसज्जित किया पौधरोपण भी किया गया।
डा एस के जैन,एस के बैरागी, ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम अधिकारी डा रामचंद्र ने पर्यावरण सुरक्षा स्वास्थ्य और स्वच्छता विषयक व्याख्यान दिया।
के डी वर्मा,बी के प्रसाद अजय कुमार आदि ने भी दिशा निर्देशन किया।

रिपोर्ट ऑफ राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close