[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेशगौतमबुध नगरग्रेटर नोएडा

गौतम बुध नगर जिले का एक ऐसा कन्या इंटर कॉलेज जहां छात्राएं अपने जन्मदिन पर केक ना काटकर लेती हैं एक पौधा गोद

गौतम बुध नगर जिले का एक ऐसा कन्या इंटर कॉलेज जहां छात्राएं अपने जन्मदिन पर केक ना काटकर लेती हैं एक पौधा गोद

गौतम बुध नगर जिले के कस्बा बिलासपुर में स्थित एक ऐसा विद्यालय जहां की छात्राएं अपने जन्मदिन को कुछ अनोखे तरीके से ही मनाती हैं, ये छात्राएं पर्यावरण के प्रति इतनी जागरूक हैं कि विद्यालय कि प्रत्येक छात्रा अपने जन्मदिन पर केक न काटकर एक पौधा गोद लेती है साथ ही प्रतिदिन अल्प समय और हफ्ते में 2 दिन 2 घंटे का श्रम दान देकर निराई गुड़ाई और पानी की व्यवस्था करती हैं,

बिलासपुर में स्थित एस डी कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती ममता शर्मा जो सामाजिक क्षेत्र में भी काफी दूर-दूर तक अपनी एक पहचान बनाने में सफल रही है उन्ही के मार्गदर्शन में उनसे प्रेरणा लेते हुए विद्यालय की छात्राओं ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए समाज में एक मिसाल कायम की है,

विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता शर्मा ने ग्लोबल न्यूज़ 24 ×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को विशेष वार्ता में बताया कि उनके विद्यालय की छात्राएं पर्यावरण को लेकर बहुत ज्यादा सजग है इसलिए यहां की छात्राओं ने बहुत सारे पेड़ों को गोद ले रखा है यहां बच्चे अपने जन्मदिन पर टॉफियां ना बांट कर पौधे ही लगाते हैं आज भी कई लड़कियों का जन्मदिन है और उन्होंने इस अवसर पर पौधे विद्यालय को भेंट किए हैं और उनकी रक्षा का भार भी अपने ऊपर लिया है युवाओं व समाज को ऐसे बच्चों से प्रेरणा लेनी चाहिए जो पढ़ाई के साथ-साथ पर्यावरण की देख रेख को भी अपना विषय मानते हैं विद्यालय के काफी बच्चों ने मेरे और गाइड टीचर अजय रानी के साथ राजेंद्र इंटर कॉलेज के सामने पर्यावरण समिति से बहुत सारे पौधों को गोद ले रखा है जिनको वह प्रतिदिन अल्प समय और हफ्ते में 2 दिन 2 घंटे का श्रम दान देकर निराई गुड़ाई और पानी की व्यवस्था देखती है

लोक शक्ति उत्थान समिति व ॐ दिव्य ज्योति रथ ने भी पर्यावरण के प्रति जागरूक ऐसी देश की प्रतिभाओं के सम्मान में बिलासपुर के अंदर एक कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया है,

Show More

Related Articles

Close