[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

साइबर फ्राड का दुस्साहस, पुलिस अधिकारी की आई डी हैंग

थाना प्रभारी रहे राजपाल तौमर की आई डी लगाकर मांगे जा रहे हैं पैसे

औरंगाबाद( बुलंदशहर) साइबर क्राइम फ्राड चरम पर है। आम आदमी को छोड़िए फ्राड करने वालों का दुस्साहस देखिए पुलिस के आला अफसरों तक को नहीं बख्श रहे। कुछ माह पूर्व औरंगाबाद में थाना प्रभारी रहे लोकप्रिय थाना प्रभारी राजपाल तौमर की आई डी हैंग करके लोगों से पैसे की डिमांड की जा रही है। राजपाल तौमर इस समय सिकंदराबाद के कोतवाल हैं। आई डी हैंग करके जब इस संवाददाता से पैसे मांगे गए तब थाना प्रभारी राजपाल तौमर से मालूम किये जाने पर फ्राड करने वालों की काली करतूत का पता चला। राजपाल तौमर ने सभी शुभचिंतकों तथाआम जन से अपील की है कि किसी के बहकावे में आकर अपनी धन हानि ना करें।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close