[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

किसान एकता संघ ने कराया किसान इंटर कालेज दनकौर का जीर्णोउदार

दनकौर : आज किसान एकता संघ के बैनर तले किसान इंटर कालेज में एक सभा का आयोजन किया गया ,संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने ग्लोबल न्यूज़ 24 ×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को बताया कि किसान इंटर कालेज में संगठन के अथक प्रयास से यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह से मीटिंग के दौरान किसान इंटर कालेज के   सौंदर्य करण की मांग की थी आज कार्यक्रम में यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉ अरुणा वीर सिंह ने घोषणा करी किसान इंटर कालेज में सरकार द्वारा चलाई जा रही कायाकल्प व अनमोदय दो योजनाओं के तहत इंटर कालेज में संपूर्ण विकास कराया जाएगा 5 हजार बच्चो के लिए लाइब्रेरी दो कम्पुटर लैब व एक प्रयोगशाला बनाने के लिए घोषणा की कार्यक्रम के दौरान संगठन द्वारा स्कूल प्रबन्धक कमेटी व प्रधानाचार्य सहित समस्त स्कूल स्टाप को मुमंटो देकर सम्मानित किया गया इस दौरान स्कूल की छात्राओ द्वारा अतिथियों के सम्मान में सुन्दर नृत्य व लोक गीत प्रस्तुत किये,

इस मौके पर सोरन प्रधान,चौधरी बाली सिंह,गीता भाटी,श्री कृष्ण बैसला,प्रमोद शर्मा, रमेश कसाना,वनीश प्रधान,पप्पू प्रधान,जगदीश शर्मा,सतीश कनारसी,बिक्रम नागर,अरविंद सैकटरी,सुबोध प्रधान,मनोज नागर,आशु खान,सहदेव चोटी वाले,पवन एडवोकेट,परीक्षित नागर,ओमबीर प्रधान,नीरज कसाना,रवि नागर,अमित नागर,डा जाफर खान,पूनम पंडित,मिथिलेश भाटी,सुमित एडवोकेट,आजाद प्रधान,उमेद एडवोकेट,संकेत कसाना,महेंद्र सिंह,अजब सिंह,हरेन्द्र कसाना,ओमबीर समसपुर सहित सैकड़ों स्कूल के बच्चे व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

Show More

Related Articles

Close