[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

भंडारे का अपर जिलाधिकारी ने किया  शुभारंभ

समाज सेवा मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म विश्व कल्याण की मनौती मांगी

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) ग्राम बालका निवासी समाजसेवी राजीव शर्मा ने माता की पवित्र ज्योति लेकर आ रहे पदयात्रियों की सेवार्थ मंगलवार को स्टेट हाइवे पर सराय छबीला कांटे के समीप विशाल भंडारे का आयोजन किया। भंडारे का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी (वित्त) विवेक मिश्रा द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर मिश्रा ने कहा कि मानव सेवा, समाज सेवा सबसे बड़ा धर्म है ‌। हम विश्व कुटुम्ब भावना में विश्वास रखते हुए विश्व शांति की कामना माता रानी से करते हैं। शिविर में आयोजकों द्वारा नवरात्र पर्व के उपलक्ष्य में दिल्ली के झंडे वालान स्थित शक्ति पीठ से माता की पवित्र ज्योति लेकर आ रहे पदयात्रियों के भोजन, चिकित्सा एवं विश्राम की सुचारू रूप से व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर गूर्जर नेता अजब सिंह कपासिया, गायत्री परिवार के नरेंद्र शर्मा, चंद्र पाल शर्मा फतहपुर, सुंदर बालका, शिवकुमार बालका,घ्ी अजीत मेहसाना, ठाकुर सुनील सिंह टी ए सी मेम्बर, हितेंद्र गौड़ पिपाला, ब्राह्मण समाज के युवा नेता दीपक माकडी़, जिला पंचायत सदस्य शैलेश शर्मा, अजीत सिंह मैसोना, शंभू शर्मा प्रधान सीकरी, रविन्द्र लोहिया देहरादून पब्लिक स्कूल हसनपुर सिंगर अमित ईस्माइला, सचिदानंद गौड़ रजवाना,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close