[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी का रिजल्ट शत प्रतिशत

नर्सरी में पल्लवी और ग्यारहवीं में जसवीर रहे पहले पायदान पर, प्रबंधक ने मेधावी बच्चों को किया पुरस्कृत

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में लगातार चौथे वर्ष वार्षिक परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। विद्यालय में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रबंधक अर्पित ठाकुर एवं प्रधानाचार्य विभा शर्मा ने मेधावी बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में प्रबंधक अर्पित ठाकुर ने कहा कि हमारा प्रयास बच्चों के चुहूंमुखी विकास का है। शिक्षा के साथ साथ खेलकूद, सामायिक विषयों आधारित प्रतियोगिताएं एवं रचनात्मक कार्य कलापों को समय समय पर संपन्न कराया जाता है।

उन्होंने विद्मालय के छात्र जसवीर सिंह निवासी लखावटी की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए बताया कि जसवीर गत वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मैथमेटिक्स में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बोर्ड का मैथमेटिक्स टापर छात्र घोषित किया गया था। उसने 97प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र में सर्वाधिक अंक हासिल किए थे। 

कक्षा अनुसार वार्षिक परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहे, नर्सरी में पल्लवी, व शोर्य प्रताप सिंह, के जी में लवेश, कक्षा एक में लक्ष्य पाल,दो में इताशा सिंह तीन में भूमिका चार में दीपांशु कक्षा पांच में कनिष्क राना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

कक्षा छह में यक्षा गौर , कक्षा सात में कोशा सिंह कक्षा आठ में दीपांशु अव्वल रहे, कक्षा नौ में श्रुति भारद्वाज तथा कक्षा 11में जसवीर सिंह ने पहला स्थान हासिल किया।

प्रबंधक अर्पित ठाकुर एवं प्रधानाचार्य विभा शर्मा ने सभी मेधावी बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close