[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

धूमधाम से निकली अष्टम भवानी की शोभायात्रा

आकर्षक कलात्मक चारों झांकियों ने दर्शकों का मन मोहा

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत बुद्ववार को अष्टम भवानी की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभा यात्रा में शामिल चारों कलात्मक झांकियों को हजारों दर्शकों को जमकर लुभाया।

लगातार दूसरे दिन कस्बे में माता महाकाली की भव्य शोभायात्रा निकली। यात्रा का शुभारंभ प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित माता महाकाली मंदिर में श्री काली जी की पूजा अर्चना करके किया गया। महाकाली का स्वरूप नरेश सैनी ने धारण किया।

जुलूस में माता महाकाली अपने लांगुरियो के साथ नृत्य करतीं अपने भक्तों को प्रसाद से नवाजतीं हुई चल रही थीं। माता के भक्तों ने श्रृद्धा पूर्वक माता महाकाली को जगह जगह पर स्थान दे आदर सत्कार करते हुए उनका खप्पर भरा और महाकाली ने अपने भक्तों को प्रसाद प्रदान किया।

नागेश्वर मंदिर से शुरू हो कर भावसी रोड जहांगीराबाद चौराहा, मेन बाजार स्याना सिकंदरा नयीबस्ती होते हुए पुन: नागेश्वर मंदिर पहुंच कर जुलूस का समापन किया गया। इस अवसर पर माता महाकाली की आरती उतारी गई और प्रसाद वितरण किया गया। राजा राम सैनी,किशन सैनी,प्रेम सैनी मास्टर हरीशंकर, सचिन वर्मा,दीपू सैनी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट  राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close