[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

ग्राम प्रधान की शिकायत पर एस डी एम स्याना ने दिये कारवाई के आदेश

लेखपाल ने कही टीम गठित कर पैमाईश कराने की बात, अवैध कब्जा रुकवाने पहुंची पुलिस ने नहीं की जेसीबी जब्त

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) ग्राम परवाना महमूदपुर के प्रधान श्यौराज सिंह ने गुरुवार को तहसील स्याना पहुंच कर एस डी एम मधुमिता सिंह को लिखित तहरीर देकर ग्राम समाज की भूमि पर दबंगों द्वारा बुधवार की रात्रि में किये गये अवैध कब्जे को हटवाने की गुहार लगाई। एस डी एम मधुमिता सिंह ने राजस्व अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश जारी किया। दूसरी ओर ग्राम प्रधान श्यौराज सिंह की शिकायत पर थाना खानपुर प्रभारी के निर्देश पर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा कर रहे लोगों को काम रोकने की हिदायत दी। लेकिन अवैध कब्जे में लगी जेसीबी मशीन को जब्त नहीं किया।

मामले की बाबत लेखपाल विपिन यादव ने बताया कि शीघ्र ही टीम गठित कर पैमाईश की जायेगी। नियम विरुद्ध कोई काम नहीं करने दिया जाएगा।

विदित हो कि ग्राम पंचायत परवाना महमूदपुर में बुधवार की रात्रि में गांव के ही कुछ दबंगों ने दबंगाई दिखाते हुए ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 80,81,82 में अवैध कब्जा कर लिया था।जिसको हटवाने के लिए ग्राम प्रधान श्यौराज सिंह ने एस डी एम स्याना को लिखित शिकायत की थी।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close