[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

गौमाता के लिए अधिकारियों ने  किसानों से मुलाकात कर मांगा भूसा का दान

अधिकारियों ने गांव गांव जाकर किसानों से किया संपर्क

छतारी : पहासू ब्लॉक क्षेत्र में अस्थाई गौशाला के संचालन के लिए खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्र कुमार शर्मा व सहायक विकास अधिकारी ए रहमान ने गांव गांव जाकर किसानों से संपर्क किया है। उन्होंने किसानों से गौशाला के लिए भूसा दान की मांग की है।

छतारी के गांव त्योर बुजुर्ग, कमौना, बान, सहारा, सरभन्ना,फजलपुर धौराऊ, त्यौरी, गंगागढ़,कनैनी, चौढ़ेरा में पहासू खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्र कुमार शर्मा व सहायक विकास अधिकारी ए रहमान ने किसानों से मुलाकात की है। बीड़ीओ नरेन्द्र कुमार शर्मा ने किसानों से कहा कि वह अपनी नजदीकी गौशाला के लिये भूंसा दान करने की अपील की , जिस पर किसान भाइयों द्वारा अधिक से अधिक भूंसा दान करने का भरोसा दिलाया। जिससे क्षेत्र में चल रही अस्थाई गौशालाओं का संचालन किया जा सके। एडीओ पंचायत आर रहमान ने कहा गांव के किसानों ने करीब 100 कुंतल से अधिक भूसा का आश्वासन दिया है। अधिकारी के टीम गांव में घूम घूम से किसानों ने थोड़ा-थोड़ा भूसा दान किए जाने से गौशाला संचालन करने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही साथ ग्राम प्रधानों की भी ब्लॉक पर मीटिंग की गई , जिसमें अधिक से अधिक भूंसा दान देने का बचन दिया गया।

रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा

Show More

Related Articles

Close