[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद बुलंदशहर पुलिस जारी की एडवाइजरी

पुलिस ने पैदल गस्त कर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास

बुलंदशहर : शनिवार देर रात इलाहाबाद में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगाई गई है अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं काफी लोग इसे सही करार दे रहे हैं तो काफी लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं  इसको लेकर पुलिस अलग-अलग जनपदों में गस्त कर रही है बुलंदशहर में भी पुलिस कप्तान श्लोक कुमार ने सोशल मीडिया पर एडवाइजरी जारी की है और लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर गलत बयानी ना करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर के निर्देशन में जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुख्य चौराहों, बाजारों तथा मिश्रित आबादी/संवेदनशील/अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गस्त व चैकिंग की जा रही तथा आम जनमानस से अनुरोध किया गया कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, साथ ही आमजन से वार्ता कर आपसी सद्धभाव/शांति एवं सोहार्द बनाये रखने की अपील की गयी तथा सोशल मीडिया एवं अफवाहों के सम्बन्ध में भी लोगो को सचेत/जागरुक किया जा रहा है। रविवार को शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था की दृष्टिगत पुलिस बल के साथ नगर में पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च कोतवाली से शुरू होकर खुर्जा बस बड़ा बाजार छोटा बाजार मोती चौक सर्राफा बाजार जवाहर मंडी अन्य मार्गों से होकर गुजरा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ पैदल मार्च करते हुए आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया ।

रिपोर्टर नितिन सोनी

Show More

Related Articles

Close