[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

ओवर रेटिंग का मंहगा पड़ा विरोध, बीयर के ठेके पर ग्राहक की ठुकाई

पीड़ित ने लगाई पुलिस से मदद की गुहार पुलिस ने तहरीर मिलने से ही किया इंकार

औरंगाबाद: सरकार सपा की हो या बसपा की या फिर खुद योगी आदित्यनाथ जी की ही भाजपा सरकार क्यों ना हो बीयर शराब के ठेकों पर सेल्समेनों की हठधर्मिता और गुंडागर्दी बेख़ौफ़ धड़ल्ले से चल रही है। लगता है निर्धारित से अधिक मूल्य वसूली करना उनका जन्म सिद्ध अधिकार है। इसका जो भी विरोध करने का दुस्साहस करेगा उसको मारपीट का खमियाजा भुगतना ही पड़ेगा।

ऐसा आभास बुद्ववार को उस समय हुआ जब जनौरा ग्राम निवासी एक युवक डेविड पुत्र प्रकाश चंद बीयर खरीदने औरंगाबाद स्थित बीयर के ठेके पर पहुंचा। सेल्समैन ने डेविड से 130रूपये वसूल कर एक बोतल बीयर थमा दी। डेविड ने बोतल पर रेट 120रूपये देखा तो 10 रुपए वापस मांगे। सेल्समैन ने मना कर दिया। एतराज़ जताया तो दोनों सेल्समैन मारपीट करने लगे। पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर देकर कारवाई की मांग की।
थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने कोई तहरीर मिलने से इंकार कर दिया। तथा घटना से अनभिज्ञता जताई।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close