[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrनगर निकाय

पार्टी के टिकट को लेकर देर शाम तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

सपा प्रत्याशी शकीला बेगम को मिली साईकिल की सवारी

औरंगाबाद:-  नामांकन पत्रों की जांच का काम मंगलवार को पूरा हो गया। अध्यक्ष पद हेतु भरे गए सभी पंद्रह परचे तथा वार्ड सभासद पद हेतु भरे गए सभी 68परचे वैध पाए गए। कोई भी परचा खारिज नहीं किया गया है।

अध्यक्ष पद हेतु सपा ने पहले सकीला बेगम पत्नी अख्तर अली मेवाती को पार्टी सिंबल जारी किया था। बाद में उम्मीदवारी रद्द करते हुए सलमा पुत्री अब्दुल्ला कुरैशी को उम्मीदवार बनाया और सिंबल दे दिया गया था।

सलमा ने अपने सिंबल को नामांकन पत्र के साथ दाखिल किया था।

लेकिन सपा ने पहले घोषित सकीला बेगम को पुनः टिकट थमा कर सलमा के सिंबल व उम्मीद वारी को निरस्त कर दिया था।

सलमा ने मंगलवार को रिटर्निंग ऑफिसर से सकीला बेगम को पार्टी सिंबल दिये जाने पर ऐतराज जताया।उनकी दलील थी कि पार्टी ने जब सकीला की उम्मीदवारी निरस्त कर दी थी तो उस नामांकन केसाथ दाखिल किए गए सिंबल को भी रद्द कर दिया गया था। सकीला बेगम को पुनः उम्मीदवार घोषित करने के अधिकार पत्र के साथ सिंबल नहीं जमा कराया गया है अतः साईकिल पर उनका दावा खारिज होने योग्य है।

दोनों पक्षों को सुनने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर आशुतोष सिंह ने मामला जिलाधिकारी को सौंपा। घंटों चले हाई वोल्टेज ड्रामे के पश्चात फैसला सकीला बेगम पत्नी अख्तर अली मेवाती के पक्ष में दिया गया तब जाकर मामले का पटाक्षेप हो सका।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close