[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

घरेलू गैस के रेट घटे दो सौ रुपए प्रति सिलेंडर,  हाकरों पर उपभोक्ताओं से पुराने रेट वसूले का लगा आरोप

नाजानकारी का फायदा उठाकर हाकरों ने उपभोक्ताओं से वसूले पुराने रेट

चेयरमैन ने कराई मुनादी उपभोक्ताओं को किया सचेत

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) कें द्र सरकार ने आम आदमी को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से घरेलू गैस सिलेंडर सस्ता कर दिया। केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार घरेलू गैस के प्रत्येक सिलेंडर की कीमत में दो सौ रुपए की कमी की गई है। गैस के मूल्यों में कटौती तत्काल प्रभाव से लागू की गई थी लेकिन औरंगाबाद में अनेक हाकरों ने उपभोक्ताओं की ना जानकारी का लाभ उठाते हुए पुराने रेट ही वसूल करना शुरू कर दिया।

जानकारी मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्षा सलमा कुरैशी ने कस्बे में सार्वजनिक मुनादी करवा कर लोगों को गैस सिलेंडर सस्ता कर दिये जाने से अवगत कराया। सलमा कुरैशी ने मुनादी करवा कर आम जनता से अपील की है कि गैस सिलेंडर का होम डिलीवरी मूल्य नौ सौ दस रुपए है। यदि कोई हाकर अधिक मूल्य मांगता है तो इसकी जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष को दें। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराईं जायेगी। कुछ उपभोक्ताओं को हाकरों द्वारा वसूला गया अधिक मूल्य वापस कराया गया और माफी तलाफी कराई गई,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close