[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

फॉर्मूला इंपीरियल और इंडियन कार्टिंग रेस का हुआ समापन

इस आयोजन में 18 राज्यों से भागीदारी देखी गई

ग्रेटर नोएडा:फॉर्मूला इंपीरियल और इंडियन कार्टिंग रेस 12 से 16 अक्टूबर 2023 तक गलगोटियास यूनिवर्सिटी कैंपस और बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में हुई,

फाइनल रेस को आज सुबह 10 बजे जेवर के विधायक श्री धीरेंद्र सिंह और गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सीईओ श्री ध्रुव गलगोटिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम की सह-मेजबानी जेके टायर कंपनी, आईएसआईई और गलगोटियास यूनिवर्सिटी द्वारा की गई थी, जिसमें रेसिंग सेगमेंट में कुल 20 इलेक्ट्रिक गाड़ियां और 12 वाहन भाग ले रहे थे।

जेके टायर मोटरस्पोर्ट्स के प्रमुख श्री संजय शर्मा ने रेस के फॉर्मूला इंपीरियल सेगमेंट को हरी झंडी दिखाई। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विजेताओं के नामों की घोषणा की गई है। जेके टायर फॉर्मूला इंपीरियल चैंपियन का विजेता ढोले पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, महाराष्ट्र की “टीम स्क्रूड्राइवर्स” है।

राजारामबापू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, महाराष्ट्र की “टीम लूफ़्टवाफे़” इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में चैंपियन हैं।

 

 

 

Show More

Related Articles

Close