[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
बलिया

नगर पंचायत नगरा मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर

 

 

नगरा (बलिया)  समस्याओं से जूझ रहे नगर पंचायत के गठन से लोगों को लगा की विकास की गति तेज होगी और नगरा की मूल समस्याओं का समाधान होगा लेकिन विकास की कच्छप चाल ने समस्या को बिकराल ही बनाया है। चुनी हुई तीन ग्राम पंचायत नगरा, भण्डारी, चचयां को मिलाकर ढाई वर्ष बाद ही नगर पंचायत बनाया गया। बनने के बाद लगा की यहां विकास की गति तेज रफ्तार से नगरा क्षेत्र का सुसज्जित विकास इलाका होगा मगर ग्राम पंचायत का भी कार्यकाल पूर्ण नहीं किया जिसका लाभ भी ढाई वर्ष पहले ही बन्द है गया और नगर पंचायत का लाभ मिलने में देरी से अभी तक सभी सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हुआ है। तीन दशक के बाद गठित होने के पश्चात लोगों में प्रसन्नता छा गया था। लेकिन अब चुनाव में भी कुछ महीने बाकी है नगर पंचायत नगरा में किसी तरह की लाभकारी योजनाओं का पूरा संचालन सही ढंग से नहीं हो पाया है। यहां की मूलभूत समस्या गांव गली मुहल्लों में नाली खडण्जा, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ, शिक्षा आदि है। इस विकराल समस्या से नगरा इस तरह जकड़ा है कि निजात पाने में नगर पंचायत का कई कार्यकाल लग जाएगा,

रिपोर्टर संजय राय

Show More

Related Articles

Close