[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर निर्माण विषय पर हुआ अतिथि-व्याख्यान का आयोजन 

दनकौर : श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.कॉम. विभाग में “आई  टी सेक्टर में करियर निर्माण और ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजी की मांग के लिए प्रेरक चर्चा ” विषय पर  अतिथि-व्याख्यान हुआ,

आज दनकौर स्थित श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.कॉम. विभाग द्वारा “आईटी सेक्टर में करियर निर्माण और ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजी की मांग के लिए प्रेरक चर्चा ” विषय पर एक अतिथि-व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि/वक्ता रहे ए0बी0ई0एस0 इंजीनियरिंग कॉलिज, गाजियाबाद के डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स के असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ0 आशीष पाण्डेय रहे,

कार्यक्रम में डॉ0 आशीष पाण्डेय ने पॉवर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से सभी छात्र/छात्राओं के सम्बन्धित विषय क्षेत्र में विभिन्न सम्भावनाओं के मद्देनजर करियर बनाने हेतु आवश्यक जानकारियाँ प्रदान की जो अत्यन्त ज्ञानवर्द्धक रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल  ने करियर बनाने हेतु कठिन श्रम करने के महत्व को रेखांकित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स जी ने भी छात्रों को अपने उद्बोधन के माध्यम से प्रेरित किया। मंच का संचालन बी0बी0ए0 प्राध्यापक श्री चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी  ने किया।

इस अवसर पर उपप्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता, डॉ0 देवानन्द सिंह, डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 निशा शर्मा, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 नाज़ परवीन, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, श्रीमती प्रीति सिंघल, श्रीमती प्रीति शर्मा,  सुनील कुमार, कु0 काजोल, डॉ0 प्रीति रानी सेन, श्रीमती हनी शर्मा,  विक्रम सैनी, श्रीमती प्रीति पतंजलि, श्रीमती शशी डहालिया, श्रीमती मोनिका शर्मा,  दिग्विजय सिंह, डॉ0 रश्मि जहाँ, डॉ0 कोकिल अग्रवाल, डॉ0 रूचि गर्ग,  इन्द्रजीत सिंह , अमित नागर, डॉ0 रेशा,  महींपाल सिंह,  योगेश नागर,  अजय कुमार,  करन नागर,  पुनीत कुमार गुप्ता,  मुकुल कुमार शर्मा,  बिजेन्द्र सिंह , विनीत कुमार,  अंकित कुमार, श्री राकेश कुमार, तथा श्री ज्ञान प्रकाश,  रनवीर सिंह,  रामुकमार शर्मा,  बिल्लू सिंह,  मीनू सिंह समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा

 

Show More

Related Articles

Close