[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

शौर्य दिवस पर बाल पद संचालन

गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार का शहीदी सप्ताह के उपलक्ष्य में आयोजित

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की खंड लखावटी इकाई के सैंकड़ों पूर्ण गणवेश धारी स्वयंसेवकों ने रविवार को कस्बे में पद संचालन करते हुए शौर्य दिवस मनाया। कस्बा वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का स्वागत करते हुए उत्साह वर्धन किया।

खंड लखावटी के लगभग दो दर्जन ग्रामों से पधारे पूर्ण गणवेश धारण किए सैंकड़ों स्वयंसेवक स्टेट हाइवे स्थित कमल प्लेस पर एकत्र हुए। सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बालक राम शर्मा ने शौर्य दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार ने 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक शहादत प्राप्त की थी। उनके सर्वोच्च बलिदान को शत-शत नमन करते हुए उनकी शहादत को शौर्य दिवस सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।

तत्पश्चात पद संचालन प्रारंभ हुआ। आगे आगे विद्यामंदिर का बैंड घोष करता चल रहा था। गणवेश धारी स्वयंसेवकों का स्वागत नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर किया। पद संचालन के अंत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव राम बलिराम हेडगेवार की सुसज्जित झांकी चल रही थी। पद संचलन यात्रा बुलंदशहर बस स्टैंड, पुरानी सब्जी मंडी, स्याना रोड होते हुए नवनीत गुप्ता के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर संपन्न हुई।

सभी स्वयंसेवकों को जलपान कराया गया ‌। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख हरवीर सिंह ईस्माईला, खंड लखावटी कार्यवाह नवनीत गुप्ता ने किया। प्रधानाचार्य बालक राम शर्मा, जय प्रकाश गुप्ता,ऋषि पाल भड़ाना, व्यापारी नेता हेमंत गुप्ता, नितिन कुमार, लोकेश कुमार, चमन कुमार परवाना, आदि सहयोगी रहे,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close