[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

बैंक में आग लगने का कारण असामाजिक तत्वों की नापाक हरकत तो नहीं?

पिछवाडे का जंगला टूटा मिला बैंक दस्तावेज बिखरे पड़े मिले

औरंगाबाद( बुलंदशहर) हालांकि पुलिस का कहना है कि जिला सहकारी बैंक में आग शार्ट सर्किट से लगी है लेकिन बैंक के पिछवाड़े की दीवार पर लगा जंगला टूटा हुआ पाये जाने और बैंक दस्तावेज बिखरे पड़े मिले हैं जिसके चलते बैंक में आग लगने का कारण संदिग्ध हो चला है। बैंक के बाहर मौजूद जिला सहकारी संघ के पूर्व चेयरमैन सतेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछवाड़े की दीवार पर लगा जंगला तोड़ा गया है और दीवार में कूमल भी लगाया गया है। दूसरी ओर शाखा प्रबंधक सुनील कुमार का कहना है कि बैंक शाखा बंद करने से पूर्व गुरुवार की सायं सभी दस्तावेज बैंक की अलमारियों में रखकर सभी इन्वर्टर स्विच ऑफ करके ही शाखा बंद करके गये थे लेकिन शुक्रवार को कुछ दस्तावेज बिखरे पड़े अधजले मिले हैं। बैंक के डी जी एम योगेन्द्र पाल सिंह ने भी आग की घटना को असामाजिक तत्वों की हरकत की संभावना से इंकार नहीं किया है। रात्रि दो बजे धुआं उठता देखा गया था जिससे आभास होता है कि आगजनी मध्य रात्रि के पश्चात ही हुई है। जबकि बैंक शाखा सायं काल ही बंद कर दी गई थी। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने आग लगने की घटना शार्ट सर्किट से ही बताते हुए कहा कि जंगला आग लगने के कारण हमारे सामने ही टूटा था। आग बहुत तेज थी,

रिपोर्टर- राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close