[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

किसान एकता संघ 11 जनवरी को करेंगे जेवर टोल फ्री 

दनकौर :आज दनकौर कैम्प कार्यालय पर किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के आह्वान पर संगठन की आपातकालीन बैठक बुलाई गई संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि बीती 4 जनवरी को क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को लेकर जेवर टोल प्लाजा पर पंचायत कर ज्ञापन सौंपा गया था टोल प्रबंधक द्वारा एक सप्ताह में उच्च अधिकारीयों से वार्ता कर किसानों की सभी समस्याओं को का समाधान कराने के अश्वासन पर धरना समाप्त करा दिया गया था उसके अगले ही दिन यानी 5 जनवरी को टोल प्रशासन ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए पूर्व से चली आ रही मेसेज के माध्यम टोल प्लाजा पर किसानों की टोल फ्री सुविधा को बंद कर दिया ,

जिसके चलते संगठन ने आपातकालीन बैठक कैम्प कार्यालय दनकौर में बुलाई बैठक में सर्व सम्मति से फैसला लिया गया आगामी 11 फरवरी को किसान एकता संघ के बैनर तले सुबह 11 बजे जेवर टोल प्लाजा पर पहुंच कर महापंचायत कर टोल फ्री किया करेंगे जिसको लेकर आज संगठन के कार्यकर्ताओ ने जेवर टोल प्लाजा पर जाकर सूचनार्थ टोल मैनेजर को ज्ञापन सौंपा ,

इस मौके पर चौधरी बाली सिंह,देशराज नागर,रमेश कसाना,वनीश प्रधान,बिक्रम नागर,जगदीश शर्मा,सतीश कनारसी,पप्पे नागर,अमित अवाना,कमल यादव,सहदेव भाटी,मास्टर इन्द्रपाल,राकेश चौधरी,अरविंद सेक्रेटरी,जयप्रकाश नागर,महेंद्र कसाना,मोहनपाल नागर,उमेद एडवोकेट,उमर प्रधान,डॉ जाफर खान,करन सिंह,ओमबीर नागर,नीरज कसाना,छोटे खान,ओमबीर प्रधान,प्रवीण चौधरी,जीतन नागर,मनवीर नागर,दुर्गेश शर्मा,अमित नागर,मनीष नागर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे,

Show More

Related Articles

Close